शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने अमृता को जड़ा थप्पड़, पढ़िए क्या है पूरा मामला

0
बॉलीवुड
source: aaj tak

बॉलीवुड में अक्सर दो अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट्स की खबर आती रहती है। और जब एक फिल्म में दो हीरोइनें हो तो दोनों में लड़ाई हो ही जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अमृता राव के बीच। जब ये दोंनों फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग कर रहीं थी।

 

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों हीरोइनों (अमृता राव और ईशा देओल) के बीच सेट पर जमकर झगड़ा किया। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर और क्रू के सामने ईशा को गाली तक दे दी। गाली सुनते ही ईशा आग बबुला हो गईं और उन्होंने अमृता को जोरदार तमाचा जड़ दिया। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, “हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था। मुझे उसकी बात बहुत बुरी लगी थी।  जिसक कारण अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए मैंने तमाचा मारा था और मुझे किसी बात का अफसोस भी नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  ब्रैड पिट से अगल होंगी एंजेलिना जोली, तलाक की दी अर्जी  

 

ईशा ने कहा- “हम दोनों की लड़ाई ज्यादा नहीं भले ही हो गई थी। लेकिन बाद मे अमृता ने ईशा से माफी भी मांग ली। ‘उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने मुझे माफी मांगी। हालांकि मैंने भी उसे माफ कर दिया था। अब हमारे बीच सब ठीक है।”

इसे भी पढ़िए :  ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की ये तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल

 

अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा- “उसे दोष देना ठीक नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगी. यह किस्सा अब खत्म हो गया है।”

इसे भी पढ़िए :  ‘सेनेटरी पैड्स’ पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए- सोनाक्षी सिन्हा