फाइनल मुकाबले से पहले कोहली ने दिया है ऐसा बयान, पाकिस्तान टीम हो जाएगी परेशान

0
विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की पूर्व संध्या पर बोले, हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं। हर मैच नया मैच होता है। किसी टीम के पास जीतने की गारंटी नहीं होती। हम पिछले रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। आप किसी भी मैच में यह सोचकर नहीं उतर सकते हैं कि आप विरोधी टीम से कितनी बार जीत चुके हैं।

विराट ने कहा कि दोनों चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच 18 जून को होने वाले फाइनल में फैंस को रोमांचक संघर्ष देखने को मिलेगा। साथ ही विराट ने कहा कि हम पाकिस्तान के मजबूत और कमजोर पक्षों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ उसी तरह के क्रिकेट को दोहराने की कोशिश करेंगे जो हमने अब तक खेला है। उधर, भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान की टूर्नामेंट को वापसी को शानदार माना।

इसे भी पढ़िए :  एनएसजी की सदस्यता पाने के लिए पाक ने भारत को परमाणु परीक्षण नहीं करने की व्यवस्था की पेशकश की

उन्होंने कहा, ‘हां, मैं पाकिस्‍तान टीम की वापसी से काफी प्रभावित हूं। निस्संदेह अगर आप फाइनल में जगह बनाते हो, तो आपको कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है।’बेशक अगर आप फाइनल में जगह बनाते हो तो आपको कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने शानदार वापसी की। कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या कल रात बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट की जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान को अपना जलवा दिखा दिया है तो उन्होंने इस तरह के किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने जीता पैन पैसिफिक टेनिस टूर्नामेंट

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 96 रन की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस समय यह मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा हूं उसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मेरे लिए इस समय रनों की संख्या मायने नहीं रखती। सेमीफाइनल मैच के दौरान टीम ने अपने 8 हजार वनडे रन पूरे किए। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रक्रिया का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं खुश हूं।

इसे भी पढ़िए :  साइना नेहवाल का बड़ा बयान, कहा- दिल में कहीं लगा, यह मेरे करियर का अंत है