आतंकवाद के मुद्दे पर भूटान ने दिया भारत का साथ, कहा: सीमा पार आतंकवाद अस्वीकार

0
भारत भूटान

दिल्ली: सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को आज भूटान का जबरदस्त साथ मिला और हिमालयी देश ने इसे आतंकवाद का ‘‘सबसे बुरा स्वरूप’’ बताया । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पणजी से 50 किलोमीटर दूर कैवेलोसिम में ब्रिक्स-बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के इतर संवाददाताओं को बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किया ।
स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान की जनता और सरकार क्षेत्र में आतंकवाद के कारण खराब होते सुरक्षा हालात पर बहुत चिंतित है।’’ स्वरूप ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी भी स्वरूप में अस्वीकार्य है, और सीमा पार आतंकवाद, उन्होंने खास तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया, आतंकवाद का सबसे बदतर रूप है ।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि समूचा क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी उरी हमले के बाद भारत के साथ खड़ा है और भूटान भारत के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।’’ क्या भूटानी नेता ने एलओसी के पास आतंकी ठिकाने पर लक्षित हमले के लिए मोदी की सराहना की, इसका जिक्र किये बिना स्वरूप ने कहा, ‘‘खासकर उन्होंने मुद्दे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की , कूटनीतिक और व्यवहारिक दोनों तौर पर ।’’

इसे भी पढ़िए :  HC ने फौज पर उठाए सवाल, पूछा 'आंखों में कैसे लगे पेलेट गन के छर्रे' ?