‘सावन स्पेशल’ ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट दे रही है एयर इंडिया, कीमतें 706 रुपये से शुरू

0
'सावन स्पेशल'

नई दिल्ली : विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया भी अपने नए मॉनसून सेल ऑफर्स के साथ आपको सस्ती फ्लाइट्स देने के लिए तैयार है। क्षेत्रीय उड़ानों के लिए एयर इंडिया के टिकट 706 रुपए से शुरू हैं। एयर इंडिया की ‘सावन स्पेशल’ सेल के अंतर्गत आपको 17 जून से 21 जून के बीच फ्लाइट बुक करानी होगी। ये ऑफर्स 1 जुलाई से 20 सितंबर तक यात्रा करने वालों के लिए ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  GST रिटर्न फाइल करने में व्यापारी परेशान, सरकार पर स्वामी ने उठाया सवाल

एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल और वेबसाइट के जरिए यह जानकारी दी। मॉनसून सेल के मामले में एयर इंडिया बाकी एयरलाइंस को टक्कर दे रहा है। एयर इंडिया ने ‘सावन स्पेशल’ की जानकारी देते हुए बताया कि एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट्स, ऐप और ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से टिकट बुक कराकर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। यह ऑफर डोमेस्टिक नेटवर्क के चुनिंदा सेक्टर्स पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान ! अगर आपके पास मेडिक्लेम पॉलिसी है तो जान लीजिए कि कैसे खेल कर रही हैं बीमा कंपनियां

एयर इंडिया से पहले स्पाइसजेट ‘स्पाइसी समर सेल’ का ऐलान कर चुका है जिसमें टिकट 799 रुपए से शुरू हैं। इंडिगो कुछ चुनिंदा सेक्टर्स पर 899 रुपए से टिकट दे रहा है। गोएयर के ऑफर्स भी 899 रुपए से शुरू हो रहे हैं। एविएशन सेक्टर में नई एंट्री विस्तारा के ऑफर्स 849 से शुरू हैं।

इसे भी पढ़िए :  अपने दो होटलों को बेचेगी सहारा समूह