तो इस वजह से कोहली से कोच कुंबले के खराब हुए रिश्ते? इस्तीफे की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

0
डेव व्हाटमोर

मंगलवार को अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया। उन्हें कोच सिलेक्शन कमेटी ने हेड कोच की पोस्ट जारी रखने के लिए कहा था, पर उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। कयास तो पहले से ही थे, पर उन्होंने भी विराट कोहली के साथ मनमुटाव को ही सबसे बड़ा कारण बताया। साल भर पहले ही जून में कुंबले कोच बने थे। इस दरमियान टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया।

इसके बाद भी विराट से कुंबले के रिश्ते इतने खराब हो गए कि उन्हें कोच पद तक छोड़ देना पड़ा? ट्विटर पर उन्होंने बयान जारी करते हुए अपना ‘दर्द’ लिखा। उन्होंने अपनी ड्यूटी आईना दिखाने वाली बताई? आखिर कुंबले किसे आईना दिखाने की बात कर रहे हैं?

कुंबले ने कहा- ‘सीएसी (कोच अप्वाइंटमेंट कमेटी) का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे पर विश्वास जताया और मुझे बतौर हेड कोच काम जारी रखने को कहा। मैं पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का श्रेय कैप्टन, पूरी टीम, कोचिंग और स्पोर्टिंग स्टाफ को दूंगा।’

इसे भी पढ़िए :  'लाल आतंक' को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मोदी सरकार का 'मास्टरप्लान', नक्सलियों का होगा सफाया

ट्विटर पर जारी बयान में उन्होंने कहा- मुझे कल बीसीसीआई ने पहली बार बताया कि कैप्टन (विराट कोहली) को मेरी ‘स्टाइल’ और मेरे कोच पद पर बरकार रहने से परेशानी है। इस बात से मैं आश्चर्यचकित था, क्योंकि मैंने हमेशा ही कप्तान और कोच के बीच सीमाओं की भूमिका का सम्मान किया है। हालांकि बीसीसीआई ने कैप्टन और मेरे बीच गलतफहमी को सुलझाने की कोशिश की। पर मैं सोचता हूं कि मेरे लिए यहां से मूव कर जाना ही अच्छा है।

पेशेवर, अनुशासन, प्रतिबद्धता, ईमानदारी, कौशल और विभिन्न विचार महत्वपूर्ण है। मैंने इन्हें सामने रखा। साझेदारी का प्रभाव दिखे, इसलिए इनका मूल्यांकन जरूरी है। मैं सोचता हूं कि कोच की भूमिका है, टीम के हित में आत्म सुधार करने के लिए आईना लेकर खड़ा रहना।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली की राजनीति की सफाई के बाद अब गुजरात में राजनीति की सफाई करेगें केजरीवाल

कुंबले ने आगे लिखा, ‘इन्हीं ‘ऐतराज’ के चलते मुझे लगता है इस जिम्मेदारी को क्रिकेट सलाहकार समिति और बीसीसीआई को सौंप देना चाहिए, वे जिसे योग्य समझें उसे ये जिम्मेदारी सौंप दें।

उन्होंने कहा- ‘पिछले एक साल से मुख्य कोच के रूप में सेवा करना एक पूर्ण विशेषाधिकार मिला, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं सीएसी, बीसीसीआई, सीओए सभी का धन्यवाद करता हूं।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं अनुयायों और क्रिकेट फैन्स को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनके समर्थन के लिए के शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट की इस परंपरा का शुभचिंतक रहूंगा।’

आपको बता दें कि क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी), जिसमें सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं, जिस पर टीम इंडिया का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी है, कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए इस मुद्दे पर बात करेगी। लक्ष्मण भारत लौट आए हैं वहीं सचिन और सौरभ अभी लंदन में ही हैं।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, निजी दुकानें बंद करने के आदेश

कुंबले के इस्तीफे के बाद यह बात तो साफ हो गई है कि सीएसी द्वारा कप्तान और कोच में सुलह कराने की कोशिश नाकाम रही है। कोहली पीछे हटने को तैयार नहीं और न ही वह किसी तरह का समझौता ही करना चाहते हैं। ऐसे में कुंबले के पास इस्तीफा देने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा था।