‘बद्री की दुल्हनिया’ में वरुन धवन की दुल्हनिया बनीं आलिया अब पाकिस्तानी बहू के किरदार में नजर आने वाली है। जी हां, भट्ट कैंप की बेटी अालिया बहुत जल्द शादीशुदा महिला के किरदार में नज़र आने वाली हैं।
आलिया अपनी आने वाली फिल्म ‘राज़ी’ में एक कश्मीरी महिला का किरदार निभाने वाली हैं, जिसमें वह एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती हैं। फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार फिल्म ‘मसान’ और ‘रमन राघव’ से महशूर हुए अभिनेता विक्की कौशल निभाएंगे। आलिया भट्ट की यह अपकमिंग फिल्म एक रोमांचकारी जासूसी फिल्म होगी। यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास पर आधारित है।
इस फिल्म में आलिया बहुत ही साधरण और घरेलू रूप में नजर आयेगी। ये किरदार उमके लिए अब तक के किये गये सभी किरदारो से बिल्कुल अलग होगा और ये आलिया के लिए एक नया अनुभव होगा।
‘राज़ी’ की शूटिंग जुलाई के महीने में पंजाब में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के आखिरी के कुछ दिनों की शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि 2017 के अंत तक फिल्म की शूटिंग का काम खत्म कर लिया जाएगा।