चीन ने बच्चों के इस खिलौने पर लगाया बैन, अभी तक हर स्कूल में ये खिलौना था अनिवार्य

0
खिलौने

शंघाई : चीनी अधिकारियों ने खतरनाक खिलौने ‘टूथपिक क्रासबो’ पर बैन को कड़ाई से लागू करने के लिए देशभर की खिलौनों की दुकानों पर छापेमारी की। दरअसल, यह धनुष के आकार वाला एक ऐसा खिलौना है जिससे बच्चे कील और सूई जैसी नुकीली और खतरनाक चीजें छोड़ सकते हैं। इससे पहले चीनी स्कूलों ने हाल के सप्ताह में इस खिलौने का हर बच्चे के पास होना अनिवार्य किया था। लेकिन फिर ऐसी खबरें आईं कि कई पेरेंट्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि प्लास्टिक या मेटल से बने इस खिलौने से लोग अंधे भी हो सकते हैं। ऐसी भी तमाम मीडिया रिपोर्ट्स आईं कि बच्चे इस खिलौने में टूथपिक के बजाए इससे सुईया और लोहे की कील का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  PAK के फिर बिगड़े बोल, कहा- कश्मीरियों का करता रहेगा समर्थन

शिनहुआ एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने इसपर अब कड़ाई से ऐक्शन लिया और मिनी क्रॉसबो को अपने पास से अतिशीघ्र हटाने के लिए कहा है। कार्रवाई के तहत इस खिलौने को चीन की प्रमुख शॉपिंग वेबसाइट्स से भी हटा लिया गया है। चीन में क्रॉसबो को केवल परमिशन के बाद ही कैरी कर सकते हैं। इस नियम का उल्लंघन करने वाले को पांच दिन की कैद और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  नवाज़ शरीफ़ ने दिया ‘डॉन अख़बार’ पर कार्रवाई का आदेश