भारत के बाद अब इस देश में भी लागू हुआ सूचना का अधिकार(RTI) कानून

0
श्रीलंका
प्रतिकात्मक तस्वीर

भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त श्रीलंका में पारदर्शिता और सुशासन बहाल करने के उद्देश्य से आज सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून लागू किया गया। सरकार ने गत सप्ताह राजपत्र में आरटीआई के दायरे में आने वाले सरकारी प्राधिकरणों की श्रेणियां प्रकाशित की थीं।

 
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल श्रीलंका चैप्टर (टीआईएसएल) के आरटीआई प्रबंधक सांखित गुणारत्ने ने कहा, आज से आम लोग जो भी सूचना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी सूचनाओं का खुलासा तभी किया जा सकता है अगर उसके खुलासे से में लोगों का हित जुड़ा हो।

इसे भी पढ़िए :  RTI में खुलासा, EVM में निर्दलीय का बटन दबाने पर जा रहा था BJP को वोट!

 
भाषा की खबर के अनुसार, टीआईएसएल ने कहा कि वह संबंधित सरकारी प्राधिकरणों में जनहित के कई आरटीआई आवदेनों को दायर करेगी जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की संपत्तियों और दायित्वों की जानकारी और चुनाव आयोग से राजनीतिक दलों की वित्तीय रिपोर्टों की सूचना मांगने वाला आवदेन भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बिगड़े बोल, भारत से कहा, कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को रिहा करो

 

 

इसके बाद सरकारी प्राधिकरणों को अधिकतम 28 दिन के भीतर इस पर जवाब देना होगा। वर्ष 2015 के राष्ट्रपति श्रीलंकाचुनाव के दौरान मौजूदा सरकार की घोषणाओं में बड़े सुधारों की योजनाओं में से एक आरटीआई को लागू करना भी था।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, पीएम के अधिकारी कितना वेतन पाते हैं