राष्ट्रपति चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का एलान कर दिया है। निर्वाचन आयुक्त रहे अचल कुमार ज्योति अभी मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की जगह लेंगे. ये चुनाव आयोग के 21 वें सीईसी पद की शपथ लेंगे.
विधि मंत्रालय ने मंगलवार को ज्योति के नाम की घोषणा की. ज्योति 6 जुलाई को चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे. चुनाव आयोग में वरिष्ठ पद पर रहे ज्योति को 2015 में ही चुनाव आयुक्त का पद सौंपा गया था.
ज्योति 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. ये गुजरात में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान मुख्य सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही गुजरात में विजिंलेंस कमिश्नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.
ज्योति 1999 से 2004 के बीच कांदला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं. इसके अलावा वे राज्य के उद्योग, राजस्व और वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.