धड़कता रहेगा पाकिस्तान के नन्हे रोहान का दिल, भारत में हुआ सफल इलाज

0
sushma-swaraj
धड़कता रहेगा पाकिस्तान के नन्हे रोहान का दिल, भारत में हुआ सफल इलाज

पाकिस्तान के रहने वाले महज चार महीने के रोहान के दिल में एक नहीं सात छेद थे। जब पाकिस्तान में इलाज की गारंटी नहीं मिली तो रोहान के पिता ने इलाज के लिए भारत को चुना। लेकिन भारत में मेडिकल वीजा पाना आसान नहीं था। रोहान के पिता कंवल सिद्दीकी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी जहां से तुरंत ही कंवल की फरियाद सुन ली गई।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस में अब नहीं होगा इफ्तार पार्टी, ट्रंप ने बंद की 20 साल पुरानी परंपरा

Click here to read more>>
Source: NBT