बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में वीके शशिकला भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी सजा काट रही हैं। लेकिन जेल में वो आम कैदियों की तरह नहीं बल्कि एशो-आराम की जिंदगी गुजार रही हैं। उनको वो सारी सुविधायें वहां दी जा रही हैं जो किसी भी कैदी को नहीं मिलनी चाहिए। बेंगलुरु की सेंट्रल जेल की सीनियर अधिकारी डी रूपा की रिपोर्ट 13 जुलाई को सामने आई थी। जिसके मुताबिक शशिकला ने जेल में अधिकारियों को दो करोड़ रुपए की रिश्वत दी।
वहीं शशिकला के जेल में वीआईपी सुविधाओं का लाभ लेने से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। एनडीटीवी के मुताबिक शशिकला को जेल में कई सुविधाएं मिल रही हैं। उनके सेल के आस-पास मौजूद पांच सेल खाली रखे गए हैं ताकि उनकी प्राइवेसी बनी रहे। साथ ही उनके सेल में एक टीवी भी है। इसके अलावा शशिकला ने इस्तेमाल नहीं होने वाले चैम्बर्स का इस्तेमाल अपनी मीटिंग्स के लिए कर रही हैं।
शशिकला की जेल में अपने सेल के पास के कॉरिडोर में आराम से घूमते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। खबर के मुताबिक तस्वीरें सबसे पहले वहां के लोकल चैनलों पर सामने आई थीं। जेल में सभी महिला कैदियों के लिए सफेद साड़ी पहनना अनिवार्य होता है लेकिन शशिकला पर यह नियम लागू नहीं होता। वह अपनी पसंद के कपड़ें पहनकर ही जेल में घूमती हूई नजर आ रही हैं। इसी बीच बेंगलुरु सेंट्रल जेल की वरिष्ठ अधिकारी डी रूपा को अपनी रिपोर्ट पेश करने के बाद उन्हें डेप्यूटी जनरल ऑफ पुलिस (जेल) से हटाकर ट्रैफिक और रोड सेफ्टी का प्रभार संभालने को दे दिया है।