फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का दूसरा गाना ‘बखेड़ा’ हुआ रिलीज़

0

फिल्म ‘टॉयलेट  एक प्रेम कथा’ का दूसरा गाना भी अब रिलीज़ कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

गाने का टाइटल ‘बखेड़ा’ है, जिसमें केशव (अक्षय कुमार ) और जाया (भूमि पेंडणेकर) के रिश्तों को दिखाया गया है साथ ही गाने में प्यार को एक बहुत बड़ा बखेड़ा कहा गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने आवाज दी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दंगल से राष्ट्रगान और तिरंगे को हटाने को कहा तो आमिर खान ने दिया ये बयान

इस गाने में केशव के पिता का किरदार सुधीर पांडेय ने निभाया है। फिल्म में केशव के दोस्त का किरदार निभा रहे डिवेन्दु शर्मा केशव को यह बताते नजर आते हैं कि यह प्यार एक बखेड़ा है । इस फिल्म की कहानी पुराने दौर की प्रथा खुले में शौच को रोकने और घर में टॉयलेट बनवाने पर आधारित है।

इसे भी पढ़िए :  इस जानवर का पोल डांस आपको हंसा हंसा कर पागल कर देगा

फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और फिल्म को संगीत दिया है विक्की प्रसाद ने।

इसे भी पढ़िए :  जल्द आ रहा है आमिर की सुपरहिट फिल्म '3 IDIOTS' का रीमेक, पढ़िये- क्या होगा खास?

गाना सुनने के लिए यहा करें क्लिक