अगर आप रिलायंस के उपभोक्ता हैं तो ये ख़बर आपके लिए है!

0

नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस के उपभोक्ता हैं तो आपके लिए कंपनी एक बड़ी सौगात लेकर आनेवाली है। दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी अपने कस्टमर्स को 4G नेटवर्क के साथ 20 गुना सस्ताल डाटा मुहैया कराने वाली है। साथ ही महज 93 रुपये में 10GB 4G डाटा पैक भी देगी।

इसे भी पढ़िए :  जियो को करारा जवाब दे रहा है Vodafone का यह नया ऑफर

जी हां! भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन अलगे सप्ताह से जियो सर्विस के तहत सिर्फ 93 रुपये में 10GB 4G डेटा देगी। फिलहाल यह डाटा ऑफर सिर्फ सीडीएमए कस्टमर्स के लिए चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़िए :  रिजर्व बैंक का अलर्ट: जांच-परख कर ही लें 500 और 1000 के नोट, नकली नोटों का चल रहा है खेल

खबरों की मानें तो रिलायंस कम्यूनिकेशन अगले सप्ताह से जियो सर्विस के तहत अपने सीडीएमए कस्टमर्स को 4G सर्विस देना शुरू करेगा। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन सीडीएमए कस्टमर्स को ही मिलेगा जिन्होंने पहले से 4G सर्विस के लिए अपग्रेड किया है।

इसे भी पढ़िए :  एयरटेल का मॉनसून सरप्राइज ऑफर, मुफ्त में मिलेगा 30 जीबी डेटा

दूरसंचार विभाग को बुधवार को लिखे गए एक पत्र में कंपनी ने कहा कि शुरू में नेटवर्क स्थानांतरण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे 12 प्रमुख सर्किलों में होगा।