अगर आप रिलायंस के उपभोक्ता हैं तो ये ख़बर आपके लिए है!

0

नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस के उपभोक्ता हैं तो आपके लिए कंपनी एक बड़ी सौगात लेकर आनेवाली है। दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी अपने कस्टमर्स को 4G नेटवर्क के साथ 20 गुना सस्ताल डाटा मुहैया कराने वाली है। साथ ही महज 93 रुपये में 10GB 4G डाटा पैक भी देगी।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपीय यूनियन से अलग होने की राह पर ब्रिटेन,शेयर बाजार में गिरावट

जी हां! भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन अलगे सप्ताह से जियो सर्विस के तहत सिर्फ 93 रुपये में 10GB 4G डेटा देगी। फिलहाल यह डाटा ऑफर सिर्फ सीडीएमए कस्टमर्स के लिए चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़िए :  हैप्पी न्यू इयर के बाद रिलायंस जियो लाया प्राइम ऑफर, जानें अंबानी के और बड़े एलान

खबरों की मानें तो रिलायंस कम्यूनिकेशन अगले सप्ताह से जियो सर्विस के तहत अपने सीडीएमए कस्टमर्स को 4G सर्विस देना शुरू करेगा। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन सीडीएमए कस्टमर्स को ही मिलेगा जिन्होंने पहले से 4G सर्विस के लिए अपग्रेड किया है।

इसे भी पढ़िए :  अनिल अंबानी ने बेटे को बनाया डाइरेक्टर, कहा-'अनमोल इफेक्ट' रिलायंस के लिए लेकर आया गुड लक

दूरसंचार विभाग को बुधवार को लिखे गए एक पत्र में कंपनी ने कहा कि शुरू में नेटवर्क स्थानांतरण मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे 12 प्रमुख सर्किलों में होगा।