अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहां है 56 इंच का सीना?

0
शिवसेना

शिवसेना ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार के होते हुए ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी के किए गए दावों का क्या हुआ।

इसे भी पढ़िए :  पीएम की डिनर डिप्लोमेसी आज, शिवसेना सहित NDA के सभी घटक दल होंगे शामिल

राउत ने कहा कि मोदी सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाया। साथ ही संजय राउत ने बताया कि नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक का आतंकवाद पर कोई असर नहीं पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने कहा- नहीं सुधरता पाकिस्तान तो हमला कर कब्जा करो

शिवसेना इस हमले की कड़ी निंदा करती है। हमारे एक्शन मे कमी दिख रही है। अब समय आ गया है सही एक्शन लिया जाए। देश की जनता ये चाहती है. उन्होंने कहा कि ये हमला हमारी सरकार पर हुआ है, हमारे अभिमान पर हुआ है। इससे पहले जब कभी अमरनाथ यात्रियों पर ऐसा हुआ उस पर शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने चेताया था। हमारी सरकार कमजोर नहीं है, पर हमें और हिम्मत दिखाने की जरूरत है। संजय राउत ने दो टटूक कहा कि पाकिस्तान की टेढी पूंछ को सीधा करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर आतंकी हमला अपडेट : तीन जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत

Source: Aaj tak