भारत में दो नए Nokia फीचर फोन लॉन्च

0
nokia
भारत में दो नए Nokia फीचर फोन लॉन्च

नोकिया ने भारत में दो नए Nokia फीचर फोन लॉन्च किए। कंपनी ने इन्हें Nokia 105 (2017) और Nokia 130 (2017) नाम दिया है। Nokia 105 (2017) को दो वेरियंट्स में उतारा गया है। इसके सिंगल सिम वेरियंट की कीमत 999 रुपये जबकि ड्यूल सिम वेरियंट की कीमत 1,149 रुपये तय की गई है। भारत में यह फोन 19 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Nokia 130 (2017) को भी भारत में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है।

इसे भी पढ़िए :  यह फोन ना चाकू से कटता है, ना आग से जलता है, ना तोड़ने पर टूटता है, देखिए वीडियो

Click here to read more>>
Source: News world India