संसद कैंटीन की दाल में निकली मरी हुई मकड़ी, वीडियो हुआ वायरल

0
संसद
फाइल फोटो

देश की संसद की कैंटीन अपने बढ़िया खाने के लिए जानी जाती है। लेकिन वहां का खाना कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। मगंलवार(18 जुलाई) को एक वरिष्ठ अधिकारी के खाने की प्लेट में एक मकड़ी पड़ी हुई मिली, जिसे देखकर वह दंग रह गए।

 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी ने संसद के फूड मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन ए पी जीतेंद्र रेड्डी को शिकायत दी है। इसके अलावा संसदीय मामलों के मंत्री(राज्य) एसएस अहलूवालिया को भी उन्होंने इस मामले की शिकायत की है। रेड्डी ने मामले को लेकर तुरंत ही कार्रवाई करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में पैलेट गन का मोदी सरकार ने किया समर्थन, SC ने कहा- देश की संप्रभुता और अखंडता दांव पर

 
ABP न्यूज़ के मुताबिक, संसद की कैंटीन में लोकसभा की रिपोर्टिंग ब्रांच के क्लास वन अधिकारी श्रीनिवासन पहुंचे थे।उन्होंने खाने में पोंगल और दही चावल का ऑर्डर दिया, जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया प्लेट में उन्हें दिखी बड़ी सी मकड़ी दिखी।

इसे भी पढ़िए :  आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी ने संसद के फूड मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन ए पी जीतेंद्र रेड्डी को शिकायत दी है। इसके अलावा संसदीय मामलों के मंत्री(राज्य) एसएस अहलूवालिया को भी उन्होंने इस मामले की शिकायत की है। रेड्डी ने मामले को लेकर तुरंत ही कार्रवाई करने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  वित्तमंत्री का तोहफ़ा: कैशलेस ट्रांजेक्शन पर दी छूट,पढ़िए और क्या मिलेगा फायदा

 
ABP न्यूज़ के मुताबिक, संसद की कैंटीन में लोकसभा की रिपोर्टिंग ब्रांच के क्लास वन अधिकारी श्रीनिवासन पहुंचे थे।उन्होंने खाने में पोंगल और दही चावल का ऑर्डर दिया, जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया प्लेट में उन्हें दिखी बड़ी सी मकड़ी दिखी।

 

Source: Jansatta