सतलुज नदी के खाई में गिरी, 30 मुसाफिरों की मौत

0
shimla-bus
सतलुज नदी के खाई में गिरी, 30 मुसाफिरों की मौत

शिमला के रामपुर में यात्रियों से भरी एक बस सतलुज नदी में गिर गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार बस रिकान्गपियो से नौणी जा रही थी। अब तक 29 शव बरामद किए गए हैं। चालक और परिचालक सकुशल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  घोटाले के आरोपी को केजरीवाल ने बनाया गोवा के सीएम पद का उम्मीद्वार !

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS