जानिए- सउदी अरब जाने वाले 87 फीसदी भारतीय क्यों परेशान हैं ?

0

सऊदी अरब में हजारों भारतीय लोग भूखे रहने पर मजबूर हैं। करीब 10,000 भारतीय बेरोजगारी व भूखमरी से जूझ रहे हैं। आपको बता दे कई फैक्ट्रियों के बंद हो जाने से उन्हें इन सब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं, जिसमें कई वर्कर्स ऐसे भी है जिनको पिछले 7 महीनों से वेतन भी नहीं दिया गया है। दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट से सऊदी अरब समेत दूसरे खाड़ी देशों को बेहद नुकसान उठाना पड़ा है। और इसका सीधा असर वहां की इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मां के इलाज के लिए नहीं मिली मदद तो बच्चों ने सुषमा स्वराज को लताड़ा, कहा- आप ने कुछ नहीं किया

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इंडिया मिशन्स पर भारतीय कामगारों द्वारा आने वाली शिकायतों में से 87% शिकायते नौ देशों से है जिनमें से छह खाड़ी देश हैं। 20 जुलाई, 2016 को लोकसभा में पेश विदेश मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, इंडिया मिशन्स पर पिछले 3 सालों में भारतीय कामगारों द्वारा दुर्व्यवहार और शोषण की कुल मिलाकर 55,119 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन नौ देशों में 55,119 शिकायतों में से, कतर में से 13,624 शिकायतें, सऊदी अरब से 11,195, कुवैत से 11,103 और मलेशिया से 6346 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।इन शिकायतों के सामने आने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उस देश में 30 लाख भारतीयों से अपने भाई बंधुओ की मदद करने की अपील की। और साथ ही यह भी ट्वीट कर लोगों को आश्वासन दिया, ” मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुआ कोई भी श्रमिक भोजन के बिना नहीं रहेगा। मैं हर घंटे की स्थिति पर निगरानी रख रही हूं।”
खबर सोर्स- इंडिया स्पेंड

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर छलका 'निरजा' के इस एक्टर का दर्द, जरूर पढ़ें