आज भगवान भरोसे होगी मरीजों की जान

0

नई दिल्ली : दिल्ली में जहां एक तरफ बारिश के मौसम से बीमार लोगों का अस्पतालों में तांता लगा हुआ हैं वहीं दूसरी तरफ सफदरजंग अस्पताल में रेजीडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल के कारण सोमवार को ओपीडी बंद हो गई। डॉक्टरों ने मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं डेंगू और बुखार पीड़ित, मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि भी हुई है।
दरअसल सफदरजंग अस्पताल के ‘वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज’ व ‘आरएमएल अस्पताल के मेडिकल कॉलेज’ को इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आइपीयू) से हटाकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में रेजीडेंट डॉक्टरों ने यह हड़ताल की है। मेडिकल छात्र व प्रशिक्षु डॉक्टर मेडिकल कॉलेजों को डीयू में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाए।

इसे भी पढ़िए :  कोहरे के कारण बेपटरी हुई ट्रेनें, 84 लेट तो 37 हुई रिशिड्यूल