बिहार की महिला IS ज्वाइन करने जा रही थी, एयरपोर्ट पर धरी गई

0

नई दिल्ली; 28 साल की एक महिला को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकवादी सगंठन से जुडे होने के मामले में रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया। महिला की पहचान यास्मीन मोहम्मद के तौर पर हुई है। यास्मीन अपने पांच साल के बेटे के साथ काबुल जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट आई पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक यह महिला केरल के उन 21 नौजवानों को ज्वाइन करना चाहती थी जो कि पिछले महीने लापता हो गए थे।इन 21 नौजवानों में से कुछ के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने शायद इस्लामिक स्टेट को ज्वाइन करने की कोशिश की है।
यास्मीन मोहम्मद का कहना है कि ‘वह एक सच्ची इस्लामिक जिन्दगी जीने के लिए अफगानिस्तान जा रही थी, क्योंकि जिस तरह की जिंदगी वह गुजारना चाहती है वह भारत में मुमकिन नहीं।’ महिला को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सौंप दिया गया जिसके बाद यास्मीन को केरला पुलिस की टीम ने कस्टडी में लिया जिसने यास्मीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। सोमवार को यास्मीन को कासरगोड के कोर्ट में पेश किया गय जहां कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

इसे भी पढ़िए :  IGI एयरपोर्ट में रेडियोऐक्टिव पदार्थ के लीक होने से मंचा हड़कंप