दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जांच एजेंसियों ने एक महिला के पास से करीब 65 लाख का सोना बरामद किया। इस महिला के पास से सोने के बार्स (Bars) बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने सोने को इनरवियर के अंदर छिपा रखा था। शक के आधार पर जब महिला की चेकिंग की गई तो उसके पास से भारी मात्रा में सोना होने का खुलासा हुआ। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने सोमवार को बताया कि दुबई से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाली महिला के पास से करीब 65 लाख की कीमत का गोल्ड मिला है, जिसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया।
जनसत्ता की खबर के मुताबिक एआईयू (AIU) ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि 21-22 अगस्त को देर रात अधिकारियों को महिला पर संदेह हुआ। महिला की पहचान हैदराबाद की रहने वाली फरहत उन्निसा के रूप में हुई। इसके बाद महिला को जेट एयरवेज की दुबई फ्लाइट से उतारा गया। एआईयू के मुताबिक महिला की जांच करने के बाद उसके पास से करीब 2 किलो 160 ग्राम सोना बरामद हुआ। सोने की कीमत 64 लाख 38 हजार 960 है।
एआईयू ने बताया कि महिला ने इनर गारमेंट्स के अंदर सोने के बार्स छिपा के रखे थे। गोल्ड को सील्ड करने के बाद पैसंजर्स को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।