सूरत : गुजरात के सूरत के पंडेसारा इलाके में गोमांस ले जाने का शक होने पर 63 साल के एक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। सोमवार को पीडित ने पुलिस में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों की माने तो उदयपुर के रहने वाले इलियास मोहम्मद पर रविवार कि रात को उस वक्त हमला कर दिया जब किसी काम से पंडसेरा के चिकुवाड़ी गांव के पास किसी काम के लिए रुका था।
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें
इसे भी पढ़िए- सर्वे: यूपी में बीजेपी आगे, लेकिन सपा को बड़ा फायदा
घटना के मुताबिक, इलियास पेशे से ड्राइवर है जो रविवार को किसी काम से चिकनवाड़ी के पास काम के लिए रुका था। उसी समय 4 लोगो ने उस गोमांस के संदेह के कारण हमला कर दिया। इस घटना के कारण चिंतामऩी को मामूली चोटे आईं हैं। चिंतामणी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ओर उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इसे भी पढ़िए- दक्षिण कश्मीर में पूरी अराजकता, थानों का हाल जानकर हैरान हो जाएंगे आप
































































