मोदी ने गुजरात को बर्बाद कर दिया- राहुल गांधी

0

नई दिल्ली:गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि मोदी सरकार के 13 सालों की वजह से गुजरात जला ना कि आनंदीबेन के 2 सालों की वजह से। उन्हें बलि का बकरा बनाकर भाजपा बच नहीं पाएगी।

आपको बता दें कि कल गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर बड़ा सियासी धमाका कर दिया । आनंदी बेन पटेल ने फेसबुक पेज पर ये जानकारी दी, उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री पद से मुक्त किया जाए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफे की पेशकश की। मैं उनका पत्र पार्टी संसदीय बोर्ड के समक्ष रख दूंगा, जो इस पर अंतिम फैसला लेगा। शाह ने संकेत दिया कि आनंदीबेन की जगह दूसरे व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा ताकि नए मुख्यमंत्री के पास जनवरी में होने वाले ‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ की तैयारी का समय हो।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE: अखिलेश सरकार में क्या है यादवों की हत्या का राज? दिल थामकर पढ़ें ये खास तहकीकात

राज्य की भाजपा सरकार में 1998 से मंत्री पद पर रहीं और 2014 से राज्य की मुख्यमंत्री के पद पर आसीन पटेल के नेतृत्व में भाजपा नरेंद्र मोदी काल के बाद से इस बार पहली बार विपक्ष से कड़ी चुनौती का सामना कर रही है। आगामी 21 नवंबर को 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाली पटेल ने यह भी कहा कि भाजपा को अगले साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य में एक नए चेहरे की जरूरत है। आनंदीबेन पटेल ने नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद 22 मई 2014 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात दंगे के आरोपी समीर विनूभाई पटेल को प्रत्यर्पित करेगा ब्रिटेन

गौर हो कि दिसंबर, 2015 में ग्रामीण नगर निकाय चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बुरा रहने से पटेल को परेशानी झेलनी पड़ी थी। साथ ही उन्हें पटेल समुदाय की ओर से आरक्षण कोटा आंदोलन का भी सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में चित हो गया चीन