RJD विधायकों संग लालू की मीटिंग शुरू, तेजस्वी यादव पर हो सकता है बड़ा फैसला

0
तेजस्वी यादव

बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा फैसला हो सकता है। मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को नीतिश ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें तेजस्वी यादव पर फैसला लिया जा सकता है। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव भी अपने सभी 80 विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में तेजस्वी यादव पर कोई फैसला ले सकते हैं। नीतीश कुमार शाम 4 बजे कैबिनेट बैठक भी करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव परिवार पर मिट्टी घोटाले का आरोप, बिहार सरकार ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि 11 जुलाई को भी नीतीश के सरकारी आवास 1, अण्णे मार्ग पर जेडीयू के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इस बात को लेकर मांग उठी थी कि तेजस्वी यादव जिनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहे हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि, उस दौरान ऐसी मांग को लेकर जल्दबाजी न करते हुए नीतीश ने तेजस्वी को अपने ऊपर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों का जनता के बीच में जवाब देने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा गाय दूध देती है वोट नहीं

Source: Aaj tak