खत्म हो गई मस्तानी और बाजीराव की प्रेम कहानी

0
deepika-and-ranveer-singh-breakup
फाइल फोटो

खत्म हो गई एक प्यारी कहानी मस्तानी नहीं रही अब बाजीराव की दीवानी जी हां एक समय ऐसा था जब दीपिका और रणवीर के प्यार के चर्चे सबकी जुबान पर थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड का ये प्रेमी जोड़ा अलग हो गया है। वही खबरों की माने तो दोनों के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ है। बस दोनों अपने काम मे इतना ज्यादा व्यस्त हैं कि उनके पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं है। यही कारण है कि यह जोड़ा अलग हो गया।

इसे भी पढ़िए :  24 किसिंग सीन वाली फिल्म बेफिक्रे पर चल सकती है सेंसर बोर्ड की कैंची, गाने पर एतराज़

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK