सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी : चीन

0
southchina
सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी : चीन

चीन के युद्धक विमान के हाल के दिनों में जापान और ताईवान की सीमा के समीप उड़ान भरने के रिपोर्ट के बीच चीन वायुसेना ने कहा है कि चाहे जो भी हस्तक्षेप हो सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी। चाइना की सरकारी टेलीविजन ने वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके के हवाले से बताया वायु सेना की ओर से समुद्री प्रशिक्षण सामान्य, प्रणालीगत और व्यावहारिक है।

इसे भी पढ़िए :  Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान

Click here to read more>>
Source: jagran