सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें संस्करण में मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर नोटिस जारी किया। स्वामी ने अदालत में याचिका दी थी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) , ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के 11 वें संस्करण के लिए करोड़ों रुपयों के मीडिया अधिकार मामले में नीलामी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई है, वह पारदर्शी होनी चाहिए। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता स्वामी मीडिया अधिकारों के लिए ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया की पैरवी कर रहे हैं।