सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी : चीन

0
southchina
सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी : चीन

चीन के युद्धक विमान के हाल के दिनों में जापान और ताईवान की सीमा के समीप उड़ान भरने के रिपोर्ट के बीच चीन वायुसेना ने कहा है कि चाहे जो भी हस्तक्षेप हो सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी। चाइना की सरकारी टेलीविजन ने वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके के हवाले से बताया वायु सेना की ओर से समुद्री प्रशिक्षण सामान्य, प्रणालीगत और व्यावहारिक है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में मारा गया 2009 में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता

Click here to read more>>
Source: jagran