नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर का प्रस्ताव नहीं : सरकार

0

नई दिल्‍ली। सरकार ने आज कहा कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो सिक्के जारी किए थे। इनमें से एक सिक्का 10 रुपये का और दूसरा सिक्का 125 रुपये का था।

इसे भी पढ़िए :  जियो के जवाब में आरकॉम लाया धमाकेदार ऑफर, 149 रुपये में करें अनिलिमिटेड फोन कॉल

उन्होंने कहा कि 10 रुपये का सिक्का वितरण की श्रेणी में और 125 रपये का सिक्का गैर वितरण की श्रेणी में जारी किया गया था। मंत्री ने बताया कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  दवाई लेने से पहले रहें सावधान, भारत की इन बड़ी कंपनियों की दवाईयां क्वालिटी टेस्ट में फेल

उन्होंने बताया कि संप्रग शासन में आरबीआई समिति ने तय किया था कि मुद्रा नोटों पर महात्मा गांधी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तस्वीर प्रकाशित किए जाने की अभी आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मनमोहन के सवालों को अनुपम ने बताया साइड इफैक्ट, विश्वास ने खेर की बोलती ऐसे की बंद

मेघवाल ने कहा कि सरकार आरबीआई के साथ मिलकर समय-समय पर नोटों की सुरक्षा और डिजाइन से संबंधित चीजें तय करती है। नकली नोट पकड़ने का काम लगातार जारी है।