अपनी बेटी के साथ गैंगरेप को भी राजनीतिक साजिश कहते आजमः पीड़िता के पिता

0

लखनऊ। बुलंदशहर में गैंगरेप के मामले को राजनीतिक साजिश बताने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां पर पीड़िता के पिता ने करारा हमला बोला है। अक्सर ही नेताओं के साथ गर्वनर के खिलाफ बड़े बोल बोलने वाले आजम खां अब कठघरे में हैं।

बुलंदशहर हाईवे पर चार दिन पहले मां-बेटी के साथ गैंगरेप मामले में आजम खां के बयान पर पीड़ित परिवार ने गहरा गुस्सा प्रकट किया है। इस मामले में पीडि़त परिवार ने कहा कि इस तरह का बयान देने समय आजम खां को क्या जरा सी भी शर्म नहीं आई। पीड़िता बेटी के पिता ने कहा कि क्या आजम खान की बेटी के साथ ऐसा हुआ होता तो भी वे ऐसा बयान देते। हम आजम खां के इस मामले को राजनीतिक साजिश बताने के बयान से काफी दुखी हैं। आजम खां ने इतनी बड़ी घटना को राजनीतिक साजिश बताकर अपनी मानसिकता को दिखा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बीएचयू में छात्र के साथ गैंगरेप, पीड़ित ने कहा 'अगर नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा आत्महत्या'

डायल 100 नंबर पर कोई रिस्पांस नहीं मिला

पीड़िता के पिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दावा करती है कि 100 नंबर डायल करने पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी, लेकिन हमको तो डायल 100 नंबर पर कोई रिस्पांस नहीं मिला। अगर मिला होता तो आरोपी वहीं गिरफ्तार हो सकते थे। पिता ने कहा उनकी बेटी गहरे सदमे में है। वह कुछ बोल नहीं रही, बस रो ही रही है। पिता ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है। पीडि़त के पिता ने कहा कि इस घटना के बाद कौन मेरी बेटी से शादी करेगा। उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा कि वह अब तक की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों को चुनौती देनी है तो, बाप-बेटे को होना पड़ेगा एक: आज़म खान

यह कहा था आजम ने

गौरतलब है कि आजम खां ने कल रामपुर में बुलंदशहर गैंगरेप मामले पर कहा था कि यह वारदात सरकार की छवि खराब करने की एक राजनैतिक साजिश भी हो सकती है। उन्होंने इस मामले की जांच की भी बात कही थी।

इसे भी पढ़िए :  साध्वी प्राची की मांग, हिन्दू डॉक्टर करे बुलंदशहर गैंगरेप पीड़ित की मेडिकल जांच

कांग्रेस-भाजपा ने आजम को कोसा

आजम खां के असंवेदनशील बयान पर कांग्रेस व भाजपा ने भी जमकर हमला बोला है।कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने कहा कि आजम खां को अपने आप में सुधार लाना चाहिए। इस तरह के बयान लोगों को अपराध के लिए प्रेरित करेंगे। बुलंदशहर से भाजपा के सांसद भोला सिंह ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि समाजवादी पार्टी में ऐसे लोग क्यों हैं जो ऐसे बयान देकर अपराधियों का मनोबल बढ़ाते हैं।