गायक मीका सिंह ने अपनी एक टिप्पणी से भारतीय प्रशंसकों को नाराज कर लिया है। 12 और 13 अगस्त को मीका सिंह का शिकागो और ह्यूस्टन में कार्यक्रम है। इसे लेकर उन्होंने कुछ ट्वीट किए जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया और कहा 15 अगस्त को हमारा हिंदुस्तान आजाद हुआ था और 14 को हमारा पाकिस्तान।
@MikaSingh a Pakistani Sympathizer how can he travel on INDIAN passport? @SushmaSwaraj @KirenRijiju @republic @indiatvnews pic.twitter.com/zfeQ52HoNI
— No Conversion (@noconversion) August 1, 2017
इसके विरोध में महाराष्ट्र चित्रपट सेना के नेता अमेय खोपकर ने आपत्ति जताई है। अमय ने ट्विटर पर सरेआम धमकी देते हुए ट्वीट किया, “मीका सिंह युएसए में ‘हमारा पाकिस्तान’ कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उन्हें ये खुला चैलेंज है, महाराष्ट्र में माइक पकड़ कर तो दिखायें।
@MikaSingh@mnsadhikrut Mika Singh is doing ‘Hamara Pakistan’ Concert in USA!!Open Challenge to him, Try holding ‘MIC’ in Maharashtra Now
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) August 3, 2017