दिलीप कुमार की सुधरती तबियत ने अचानक लिया यूटर्न, अब होगा डायलसिस

0
dilip kumar
दिलीप कुमार की सुधरती तबियत ने अचानक लिया यूटर्न, अब होगा डायलसिस

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का मुबंई के लीलावती अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलाल डी. पारकर ने कहा कि ‘उनकी सेहत ठीक नहीं है। क्रीटीनिन की मात्रा बढ़ रही है। हीमोग्लोबिन घट रहा है और पोटाशियम का स्तर बढ़ रहा है। उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ेगी। वह अभी वेंटीलेटर पर नहीं हैं।’

इसे भी पढ़िए :  7 दिन बाद आपके सामने नए लुक में नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन, कैसा होगा ये लुक ?

Click here to read more>>
Source: firstpost