विजेंदर सिंह ने प्रो-बॉक्सिंग में चीन के बॉक्सर को हरा, एकसाथ हासिल किए दो खिताब

0
विजेंदर सिंह( फ़ाइल पिक्चर )

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार रात मुंबई में आयोजित ‘प्रो-बॉक्सिंग’ के बड़े मुकाबले में चीन के बॉक्सर ‘जुल्पिकार मैमाताली’ को हरा दो टाइटल अपने नाम किए। उन्होंने WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट का अपना टाइटल तो बरकरार रखा, साथ ही चीनी बॉक्सर से WBO ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का टाइटल भी छीन लिया। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में आने के बाद विजेंदर की ये लगातार नौवीं जीत है।

इसे भी पढ़िए :  ICC अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखे: BCCI

इस मुकाबले को देखने के लिए योग गुरू स्वामी रामदेव, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा गुलशन ग्रोवर, अनु मलिक, नेहा धूपिया, सोनू सूद, डीनो मोरिया भी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। मुक़ाबले को जीतने के बाद विजेन्दर ने योगगुरू से आशीर्वाद लिया साथ ही हौंसला अफजाई के लिए अमिताभ बच्चन को जाकर थैंक्यू भी कहा।

इसे भी पढ़िए :  बीसीसीआई को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

 

 

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR