फ्रेंडशिप डे : सचिन अपने दोस्त अतुल की टिफिन खा जाते थे

0
फ्रेंडशिप डे : सचिन अपने दोस्त अतुल की टिफिन खा जाते थे

कहा जाता है कि दोस्त हीं वो होते है जिन्हें हम चुनते हैं और विज्ञान कहता है कि जिनके अच्छे दोस्त  होते है, उनका दिल स्वस्थ रहता है। सफलता हो या स्वास्थ्य, उन्हें हासिल करने के लिए अच्छे दोस्तों का होना बहुत जरूरी होता है जिसके साथ आप अपने जीवन के सभी बातों को शेयर करते है । शायद इसीलिए भगवान ने जिन्हें हमें परिवार में नहीं दिया, उन्हें हमारा दोस्त बना दिया। सचिन अपने दोस्त अतुल की टिफिन खा जाते थे…

इसे भी पढ़िए :  IND Vs WI: तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी कोहली एण्ड कंपनी, एंटीगा में 6.30 बजे से खेला जाएगा मैच

सचिन के बचपन के दोस्त और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अतुल रानाडे बताते हैं, ‘सचिन बचपन से ही बेहद शरारती रहे है। स्कूल में वे हमारा टिफिन कब खा जाते थे, इसका पता ही नहीं चलता था लेकिन हम उनका टिफिन कभी खा नहीं सके, क्योंकि शायद वो स्कूल आते ही उसे खत्म कर देते थे।’

इसे भी पढ़िए :  शतक के लिए नहीं टीम को जीत दिलाने के लिए खेलता हूं: विराट कोहली

अतुल बताते हैं कि सचिन को “वो जब याद आए, बहुत याद आए’ गाना बहुत पसंद है। हम अक्सर इसे साथ में सुनते है।

एक बार अतुल का जन्मदिन मनाने सचिन मसूरी गए थे उस समय अतुल सो रहे थे तब सचिन ने उनकी आंखों में बाम लगा दिया। अतुल जब उठे तो उनकी आंखें खूब जलने लगीं। सचिन मदद के बहाने से आगे आए और टूथपेस्ट को भी उनके आंखों में लगाकर खूब हंसने लगे।

इसे भी पढ़िए :  चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कवर बैट्समैन के तौर पर श्रेयस अय्यर को बुलाया गया

सचिन के करीबी दोस्तों में फैसल और विवेक पालकर भी है। फैसल कारों के शौकीन हैं, सचिन उनसे ही कारों की जानकारी लेते है।

अतुल, सचिन के साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक ही बेंच पर साथ बैठते थे। कई साल साथ में क्रिकेट भी खेला। वे आज भी सचिन के सबसे करीबी दोस्त है ।

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar