‘बिग बॉस’ का जल्द 11वां सीजन जल्द शुरु होने वाला है। शो के कंटेस्टेंट को लेकर तेजी से कयास लगाए जा रहे हैं। खबर हैं कि प्रियंका चोपड़ा के जैसे दिखने वाली ‘नवप्रीत बंगा’ भी इस सीजन में ‘कॉमनर्स’ के तौर पर एंट्री कर रही हैं। पेशे से फिटनेस ट्रेनर ‘नवप्रीत’ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर प्रियंका के लुक्स को कॉपी कर फोटोज शेयर करती रहती हैं।
‘बिग बॉस-11’ के लिए नवप्रीत के अलावा कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। इन कंटेस्टेंट में अंचित कौर, नंदीश संधू, रिया सेन, अभिषेक मलिक, मिष्टी चक्रवर्ती, मोहित मल्होत्रा, नवनीत कौर ढिल्लन और जोया अफरोज शामिल हैं।