इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी व फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ व अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ शुक्रवार को रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
#OneWordReview…#JabHarryMetSejal: Unimpressive 👎👎👎
Good performances… Stunning locales… Bland and boring screenplay… Too many songs— taran adarsh (@taran_adarsh) August 4, 2017
फिल्म में शाहरुख और अनुष्का के प्रदर्शन को काफी पसंद किया जा रहा है। विशेष रूप से शाहरुख खान और अनुष्का की पंजाबी और गुजराती छवि दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।’रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ के बाद शाहरुख और अनुष्का की एक साथ यह तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख ‘हरिंदर सिंह नेहरा’ उर्फ ‘हैरी’ और अनुष्का ‘सेजल झावेरी’ के किरदार में हैं।