बॉलिवुड के इन सितारों ने फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ी, दिवाली मनाने पहुंचे अपने घर

0
दिवाली

बॉलीवुड के सितारे रोशनी का यह त्यौहार अपने परिजनों के साथ मनाएंगे। कई लोग दोस्तों और परिजनों के लिए पार्टी भी रखेंगे। पीटीआई भाषा की खबर के मुताबिक बच्चन परिवार हर साल की तरह इस बार भी जुहू स्थित जलसा मे दीपावली पार्टी का आयोजन करेगा। इसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे।

abhsihek-aaradhya-aishwarya-bigb
सुपरस्टार शाहरूख खान फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म ‘‘दी रिंग’’ की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रहे हैं लेकिन अपने परिजनों और दोस्तों के साथ त्यौहार मनाने के लिए वे मुंबई लौट सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार के खिलाफ कांग्रेस मना रही भगोड़ा दिवस

shahrukh

सलमान भी दीपावली परिजनों के साथ ही मनाएंगे।

salman
अनुष्का दीपावली को लेकर इस बार बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछली बार मैं अच्छी तरह से तैयार नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार नए कपड़े पहनूंगी। यह त्यौहार अपने परिजनों के साथ वक्त बिताने का होता है। मैं सभी भारतीयों से शोरगुल मुक्त दीपावली मनाने की गुजारिश करती हूं। यह रोशनी का त्यौहार है, हमें पटाखे जलाने की जरूरत नहीं है।’’

इसे भी पढ़िए :  मनसे की गुंडागर्दी, 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ पर तोड़फोड़ की धमकी

anushka

विद्या बालन कहती हैं, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि घरों की सफाई करने का अर्थ है कि जो बीत गया उसे भूल जाएं और नए के लिए जगह बनाएं।’’ अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘दीपावली पर सभी संबंधियों, दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मुलाकात करते थे।’’

vidya

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बंगलूर में अपने घर जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पद्मावती के काम में डूब जाउं उससे पहले अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं।’’

इसे भी पढ़िए :  रेयान स्कूल में मासूम बच्चे की हत्या पर ‘प्रसून जोशी’ ने लिखी कविता

diika

अपनी फिल्म ‘‘दंगल’’ के हाल ही में जारी ट्रेलर पर मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं से खुश अभिनेता आमिर खान अपने परिवार और करीबी दोस्तों को इस दिन पार्टी देने वाले हैं।

aamir
रितिक रोशन अपन बच्चों के साथ दीपावली मनाएंगे।

hritik
यरवड़ा जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त की यह पहली दीपावली है इसलिए यह उनके लिए खास है।

sanjay