उत्तर प्रदेश के कानपुर में कैंट थाने के सर्किट हाउस के निकट स्थित सरकारी आवास में रविवार की सुबह संदिग्ध हालात में महिला जज की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस व फील्ड यूनिट पहुंच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मृतिका के परिजनों को भी दे दी गई। झांसी की रहने वाली प्रतिभा गौतम कानपुर देहात में बतौर ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थीं। वह इसके पूर्व कई जनपद में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। रविवार की सुबह नौकरों ने उनकी लाश कमरे में देखी तो हड़कंप मच गया। इकसी सूचना पुलिस व जज के परिजनों को दी गई।
मामला संदिग्ध होने के कारण मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया जाता है कि प्रतिभा के पति अभिषेक दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। पड़ोसियों के अनुसार चार महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी और प्रतिभा गर्भवती थीं। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जज का मामला होने के कारण पुलिस भी कुछ बोलने से बचती नजर आ रही है