कंगाल देश का प्रधानमंत्री पहनता है 30 करोड़ की घड़ी

0
30 करोड़

दुनिया में लोगो को अजीबोगरीब शौक होते है किसी को गाड़ी को तो किसी को कपड़ो का शौक होता है लेकिन घड़ी पहनने का शौक आखिर किसे नहीं होता है। यह खासकर समय के पाबंद लोग पहनना पसंद करते हैं। इसे पहनने से न केवल पर्सनालिटी में निखार आता है। बल्कि स्टाइलिश लुक भी आता है।
l-m
वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो अपने पद के साथ-साथ पहली जाने वाली घड़ियों के लिए भी काफी फेमस हैं। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो लगातार आंतकवाद से जूझता आया। वही पाकिस्तान की आर्थिक हालात भी कुछ खास नही है फिर भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जो घड़ी पहनते है उसकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएगें। नवाज शरीफ लुईस मोइनेट ब्राण्ड की घड़ी पहनते है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ है।

इसे भी पढ़िए :  लंदन: भीड़भाड़ वाले इलाके में दो युवकों ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच घसीटा

इस बात का खुला सांसद द्वारा बजट की आलोचना से हुई। पाक नेशनल असेंबली की सदस्य शाजिया मैरी ने बजट को जनता विरोधी और अमीरों के हित में बताया। पीपीपी नेता मैरी ने दावा किया कि ऐसा बजट उस पार्टी के नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरता है जो कीमती आइटम पहनने के शौकीन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक नेता मिलियन डॉलर कीमत की घड़ी पहनते हैं। मैरी ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान एक नेता ने करोड़ों की घड़ी पहनी थी। जिसके बाद पता चला कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज जो घड़ी पहनते है उसकी कीमत करीब 30 करोड़ है।

इसे भी पढ़िए :  जाधव पर पाकिस्तान ने चला नया पैंतरा, लेकिन पाक के शिकंजे से जाधव को बचाएगा ये वकील!