चोरी से बचाने के लिए घर को बनाया पिंजरा

0
चोरी से बचाने
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चोरी से बचाने के लिए घर को बना डाला लोहे का पिंजरा । अगर ज्यादा पैसा होता है तो भी परेशानी है और ना हो तो भी परेशानी है। आपने अक्सर देखा होगा कि जिन लोगों के पास ज्यादा पैसा होता है वो अपने घर के सेफ रखने के लिए या फिर न का पैसा ना चोरा हो जाए उस के लिए वो आपने घर में चोकादार को लगाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो कि बहुत अजीब है। जिसे जान कर आप भी यही सोचेंगे कि कोई ऐसा भी कर सकता है क्या।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में ट्रंप का विरोध तेज, बढ़ी नस्ली हिंसा की वारदातें, 4 पुलिस अफसरों को मारी गोली

खबर है चीन के शैंनडोंग प्रांत के यंताई शहर का यहां पर एक व्यक्ति ने चोरी होने के डर से ऐसा घर बनाया है कि कोई भी चोर जाने सोच भी नही सकता है। जी हाँ, इस व्यक्ति ने अपने घर को लोहे के पिंजरे की तरह बना लिया है। तो आइए अब हम आपको बताते है आखिर इस शख्स ने कैसे बनाया है अपना ये घर। इस व्यक्ति ने अपने घर को दो सेंटीमीटर मोती लोहे की रॉड से चरों तरफ से कवर कर लिया ताकि कोई चोरी न पाए।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या है इस घर का नाम

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हिंदू मैरिज एक्ट को मिली मंजूरी, पीएम शरीफ की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने पास किया बिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse