आपने अक्सर फिल्मों मे ही हीरो-हीरोइन को इंटीमेट होते हुए देखा होगा। लेकिन लाइव प्रोग्राम के दौरान अगर कोई इंटीमेट हो जाए तो ये बड़ी शर्मनाक बात होती है। जी हां कुछ ऐसा ही किया फिल्म ‘इश्क जुनून‘ के हीरो-हीरोईन ने। ये लोग लाइव प्रोग्राम के दौरान एक दूसरे के काफी नजदीक पहुंच गए।
आपको बता दें कि मुंबई में फिल्म ‘इश्क जुनून’ का पहला गाना लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के दोनों हीरो राजबीर सिंह और अक्षय रघुवंशी एवं हीरोइन दिव्या सिंह मौजूद थीं।तीनों ने इस पार्टी में फिल्म के इंटीमेट दृश्यों को रीक्रिएट कर वहां मौजूद सभी लोगों को हैरत में डाल दिया। लोगों को ये देख हैरानी तो हुई ही साथ ही वो शर्मसार भी हो गए। लेकिन तीनों एक्टर्स पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
इवेंट के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा ने बताया कि फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर वो बहुत खुश हैं। आपको बता दें की निर्देशक संजय शर्मा की ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी काफी व्यूज मिले हैं।