भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अर्जुन अवॉर्ड न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है, उनका नाम अवॉर्ड के लिए न भेजने पर अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को आड़े हाथों लिया है। भारत के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में शुमार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को एक बयान में कहा, “हम पेशेवर टेनिस खिलाड़ी देश का मान बढ़ाने में काफी मेहनत करते हैं।
When are we going to change. #WakeUp pic.twitter.com/RPGCtKaxgG
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) August 5, 2017
इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है लेकिन अगर इसमें टेनिस संघ अपना काम ठीक से न करे तो यह न सिर्फ अनुचित है बल्कि इससे हमारी कुछ पाने की उम्मीदों को भी झटका लगता है’।“ अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल थी, लेकिन एआईटीए ने उनका नाम 14 जून को भेजा था जब वह कनाडा की अपनी महिला जोड़ीदार गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच का मिश्रित युगल खिताब जीत कर आए थे।