डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आने से गोल्ड की कीमतों में नरमी बनी हुई है। इससे उपभोक्ताओं की दिलचस्पी गोल्ड खरीदने में बढ़ी है। गोल्ड सोमवार को करीब दो हफ्तों के निचले स्तर पर बना रहा। गोल्ड पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने के एक महीने बाद मार्केट का मिजाज अनुकूल होने से ज्वेलरों ने इसकी कीमती मेटलों की स्टॉकिंग भी शुरू कर दी है।
पहली जुलाई को जीएसटी लागू किए जाने के बाद से गोल्ड की कीमत 2.41 प्रतिशत घटा है क्योंकि इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है, जिससे गोल्ड की लैंडेड कॉस्ट घटी है। वर्तमान मे 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 29500 रुपये है, जबकि जून में यह 29300 रुपये पर था।
गोल्ड ट्रेड एनालिस्ट भार्गव वैद्य ने कहा है कि, ‘गोल्ड की कीमत घटने से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है और मुझे नहीं लगता कि मौजूदा स्तर से ज्यादा कीमत में गिरावट आएगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो सकता है की कीमत 1250 डॉलर से घटकर 1230 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर आ जाए या हो सकता है कि यह 1280 डॉलर तक चला जाए। हालांकि अभी कीमतों के बढ़ने या घटने का कोई संभावना नहीं दिख रही है।