पटना की एकदिवसीय यात्रा के बाद सोमवार को दिल्ली रवाना होने के पूर्व उन्होंने कहा कि करीब 35-40 साल बाद ऐसा संयोग आया है, जब केंद्र और राज्य में एक ही विचारधारा की सरकार है। केंद्रीय आइटी ‘मंत्री रविशंकर प्रसाद’ ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार पैसों की कमी नहीं होने देगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के विकास के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि बिहार के साथ ही देश का विकास हो। उन्होंने कहा कि बिहार के तेजी से विकास के लिए केंद्र और राज्य का चक्का साथ-साथ चलेगा।
राज्य में ‘टेली लॉ’ के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने रविवार को केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एक साथ आ गयी है, तो इसका फायदा भी दिखना चाहिए, बिहार बड़ा राज्य है। इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि केंद्र के सारे विभाग, चाहे आइटी का क्षेत्र हो या रेल का या कोई अन्य मंत्रालय , बिहार के विकास के लिए ईमानदारी से पहल हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और और राज्य का एकमात्र कंसर्न है राज्य का विकास।