वेंकैया पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया हैः पीएम मोदी

0
वेंकैया जी पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया हैः पीएम मोदी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को उप-राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। जिसके बाद वे संसद भवन पहुंचे जहां संसदीय कार्यमंत्री और राज्यमंत्री उनका स्वागत किया। राज्यसभा पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनके अनुभव का साथ हम लोग को मिलेगा। इस दौरन उन्होंने वेंकैया के कार्य को याद किया।

इसे भी पढ़िए :  अब मेरठ में PNB के ATM से निकला 2000 का चूरन वाला नोट!

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वेंकैया जी पहले ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। वेंकैया जी किसान परिवार से हैं, वह जितना समय शहरी मामलों पर बात करते थे उससे ज्यादा गांव और किसानों के मामले में बात करते थे। ऐसे व्यक्ति का उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठना हमारे लोकतंत्र के लिए गरिमा की बात है। पीएम ने कहा ग्रामीण विकास के अंदर आज कोई भी ऐसा सांसद नहीं है जो एक विषय पर बार-बार मांग न करता हो और वह है अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्य के लिए, यह योजना हमारे उपराष्ट्रपति जी ने दिया।

इसे भी पढ़िए :  संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

पीएम मोदी ने कहा आज जब वेंकैया जी इस गरिमापूर्ण पद को ग्रहण कर रहे हैं तो उसी बात को कहूंगा, अमल करो ऐसा अमन में,जहां गुजरें तुम्हारी नजरें, उधर से तुमको सलाम आए।

इसे भी पढ़िए :  आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मंजूर, अमित शाह नहीं बनेंगे सीएम