अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका इस साल नवंबर में भारत आएंगी। वे 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में होने वाली ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करेंगी।बता दें कि मोदी जून में अपने पहले अमेरिकी दौरे पर गए थे। इस दौरे में उन्होंने इवांका को भारत में इस समिट के लिए निमंत्रण दिया था। इवांका ने भी उस वक्त ट्वीट करके मोदी को इसके लिए शुक्रिया अदा किया। खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने यह ट्वीट करके जानकारी दी…
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि, “इवांका ट्रंप भारत में अमेरिका के डेलिगेशन की अगुआई करेंगी जो वर्ल्ड लेवल पर महिलाओं की इंटरप्रेन्योरशिप का समर्थन करेंगी।”
इवांका ने कहा “भारत में होने वाली ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करने और पीएम मोदी से मिलने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। दुनियाभर के इंटरप्रेन्योरशिप से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।”
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “इस तीन दिवसीय समिट का उद्देश्य दोनों देशों के इंटरप्रेन्योर्स को एकसाथ लाना है।”
उन्होंने कहा कि यह समिट इंटरप्रेन्योर्स को एकसाथ लाने का अद्वितीय अवसर है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मैं अमेरिकी डेलिगेशन के लीडर के रूप में जीईएस 2017 हैदराबाद में इवांका ट्रंप की मौजूदगी को लेकर आशांन्वित हूं।”
ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप सिमिट का यह 8वां सेशन है। भारत पहली बार इसकी मेजबानी करने जा रहा है। इसे नीति आयोग विदेश मंत्रालय की मदद से आयोजित कर रहा है।
इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इस समिट की मेजबानी की गई थी।