चीन ने गुरुवार को फिर नई धमकी दी हैं। आपको हम बता दे की भारत और चीन के बीच 50 दिन से जारी डोकलाम विवाद अब भी जारी हैं, चीन के समाचार पत्र भारत के विरुद्ध लगातार जहर उगल रहे हैं।
चीन के सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने कहा- अपनी फौज ना हटाकर भारत अब आग से खेल रहा है। इंडियन आर्मी ने जंग की तैयारी शुरू कर दी है। उसने डोकलाम के आसपास के कई गांव खाली करा लिए है। वहीं, भूटान ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया हैं और चीन को कहा- डोकलाम हमारा इलाका है। चीन को हम मैसेज भेज चुके हैं। बता दें कि चीन इस इलाके में सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत ने भूटान का साथ देते हुए उसे ऐसा करने से रोक दिया हैं, और वहां अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं।