उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सांसद पद से इस्तीफा देने वाले हैं। अभी तक योगी आदित्यनाथ यूपी के गोरखपुर से सांसद हैं। योगी 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी के गोरखपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसी साल मार्च महीने में वह यूपी के सीएम बने थे। अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होने के बाद वह संसद सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय सीट से लगातार पांच बार से सांसद चुने गए थे। सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद योगी या तो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर विधान परिषद के सदस्य बनेंगे।