सीमा में किसी की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी: शी जिनपिंग

0
चीन (फ़ाइल पिक्चर)

चीन कभी भी अपनी सॉवेरीनटी (संप्रभुता) और सिक्युरिटी से समझौता नहीं करेगा। हमारी आर्मी को किसी को भी हराने का भरोसा है। हम किसी भी शख्स, संगठन या किसी राजनीतिक दल को किसी भी वक्त चीन की टेरिटरी में घुसने नहीं देंगे। चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 90th एनिवर्सरी के मौके पर इशारों- इशारों में भारत पर निशाना साधते हुए कहा की ‘चीन कभी भी अपनी सॉवेरीनटी (संप्रभुता) और सिक्युरिटी से समझौता नहीं करेगा। हमारी आर्मी को किसी को भी हराने का भरोसा है। हम किसी भी शख्स, संगठन या किसी राजनीतिक दल को किसी भी वक्त चीन की टेरिटरी में घुसने नहीं देंगे।‘

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद चीन ने 'पाक' को बताया अपना सदाबहार रणनीतिक साझेदार

रविवार को चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इनर मंगोलिया में स्थित चीन के सबसे बड़े मिलिट्री बेस झूरिहे में परेड निकाली गई। इस मौके पर चीन के प्रेसिडेंट शी प्रेसिडेंट बाकायदा मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनकर शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  अंतराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन से चीन होगा अलग, 2024 तक बना लेगा अपना अन्तरिक्ष स्टेशन

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR