सीमा में किसी की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी: शी जिनपिंग

0
चीन (फ़ाइल पिक्चर)

चीन कभी भी अपनी सॉवेरीनटी (संप्रभुता) और सिक्युरिटी से समझौता नहीं करेगा। हमारी आर्मी को किसी को भी हराने का भरोसा है। हम किसी भी शख्स, संगठन या किसी राजनीतिक दल को किसी भी वक्त चीन की टेरिटरी में घुसने नहीं देंगे। चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की 90th एनिवर्सरी के मौके पर इशारों- इशारों में भारत पर निशाना साधते हुए कहा की ‘चीन कभी भी अपनी सॉवेरीनटी (संप्रभुता) और सिक्युरिटी से समझौता नहीं करेगा। हमारी आर्मी को किसी को भी हराने का भरोसा है। हम किसी भी शख्स, संगठन या किसी राजनीतिक दल को किसी भी वक्त चीन की टेरिटरी में घुसने नहीं देंगे।‘

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल सीमा विवाद पर किसी तीसरे का दखल बर्दाश्त नहीं: चीन

रविवार को चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इनर मंगोलिया में स्थित चीन के सबसे बड़े मिलिट्री बेस झूरिहे में परेड निकाली गई। इस मौके पर चीन के प्रेसिडेंट शी प्रेसिडेंट बाकायदा मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनकर शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में चीन फिर बना रोड़ा, कहा- पुख्ता सबूत लाओ

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR