जुलाई के महीने में यात्री कारों की बिक्री में 15.12 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गयी

0
यात्री कारों (फ़ाइल पिक्चर)

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सिआम’ के जारी आंकड़ों के अनुसार इस माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 इकाइयों के मुकाबले इस साल 1,92,773 इकाई पर पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपीय यूनियन से अलग होने की राह पर ब्रिटेन,शेयर बाजार में गिरावट

मोटरसाइकिलों की बिक््रुी भी इस दौरान पिछले साल की 8,97,084 इकाइयों से 16.9 प्रतिशत बढ़कर 10,48,657 इकाई हो गयी है। इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 इकाई पर पहुंच गयी। पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कार बेची गईं थीं।

इसे भी पढ़िए :  RBI का ऐलान, सितंबर में आएगा 200 रुपये का नोट

Click here to read more>>
Source: Economix Times